Affiliate Marketing

तो  दोस्तों अगर आपने हमारा पिछला आर्टिकल जो की था की Blog से पैसे कमाने के तरीके वो पढ़ा होगा तो आपको जरुर याद होगा की मेने आपको उसमे ब्लॉग से पैसे कमाने के दो तरीके बताये थे. जो की थे Adsense और Affiliate Marketing. तो आज के इस आर्टिकल में में आपको बताऊंगा दोनों में से कोनसा आप्शन अच्छा है.

तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है Tony और स्वागत है आपका Cyber Security Hindi के एक और फ्रेश और न्यू आर्टिकल में. तो आज हम comparison करेंगे की ब्लॉग से पैसे कमाने का कोनसा बेस्ट आप्शन है किस मेथड से हम ज्यादा पैसे कमा सकते है और कोनसा मेथड हमारे लिए अच्छा रहेगा. 

तो इस सभी चीजों को जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरुर पढियेगा तभी आपको पता चलेगा की कोनसा नेटवर्क बेस्ट और कोनसा मेथड आपको अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करना चाहिए. तो ज्यादा time न waste करते हुए बढ़ते है अपने टॉपिक की तरफ.

तो दोस्तों वेसे तो मेने पिछले आर्टिकल में आपको Adsense और Affiliate Marketing दोनों के बारे में बता ही दिया था लेकिन फिर भी में आपको एक बार और इन् दोनों के बारे में बता देता हु. 
Affiliate Marketing Vs Adsense Hindi
Affiliate Marketing Vs Adsense Hindi


Adsense
 

adsense Google का ही एक प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप अपनी वेबसाइट पर ads शो करवा सकते हो. जब भी कोई विजिटर आपके उस ads पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे. और कितने पैसे मिलेंगे ये decide करता है CPC यानि की Cost Per Click जितना भी CPC रेट होगा पैर क्लिक के आपको उतने पिसे मिलेंगे.

Affiliate Marketing 

Affiliate marketing आपको सिम्पली किसी कंपनी के प्रोडक्ट बिकवाने होते है. हर एक प्रोडक्ट बिकवाने पर आपको कमीशन मिलती है. आपको बस किसी भी e-commerce साईट के Affiliate program से जोई होना पड़ता है और फिर आप उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर दिखवाकर sell करवा सकते हो.

Affiliate Marketing Vs Adsense Hindi

तो में आपको पहले ही क्लियर कर देता हु की सबसे ज्यादा कमाई आप Affiliate Marketing से कर सकते हो. एसा इसीलिए है क्युकी अगर आपने अपनी साईट पर adsense के ads लगा रखे है तो अगर कोई क्लिक करेगा तो आपको उसके ज्यादा पैसे नही मिलने वाले. ज्यादा से ज्यादा 1$ वेसे तो CPC 1$ का भी नही होता.

इससे कम ही चलता है लेकिन अगर किसी एक बन्दे ने भी प्रोडक्ट खरीद लिया तो आपको मिलेंगे अछि खासि कमीशन जैसे की 20$ या 30$ या इससे भी ज्यादा.  और अगर आप प्रूफ देखना चाहते हो तो youtube पे आपको बोहोत से प्रूफ विडियो मिल जायेंगे.

Conclusion

तो दोस्तों में आशा करता हु की आप समझ ही गये होगे Affiliate Marketing VS Adsense के बारे में. तो में आपको एक बात और बताना चाहता हु की Adsense से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन अगर आपके पास targeted ट्रैफिक है तो उससे भी ज्यादा आप एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते हो.


तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये आर्टिकल कमेंट में मुझे जरुर बताना और अगर आपको Cyber से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो भी कमेंट में जरुर बताना. हम फिर मिलेंगे अपने नेक्स्ट आर्टिकल में.

Post a Comment

0 Comments